महासमुंद: जिले में शादी समारोह में डांस करने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास चाकू भी जब्त किया गया है। घटना खल्लारी थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, ग्राम कोना निवासी रोहित खड़िया 5 मार्च की रात भांजी की शादी में भीमखोज आया था। जहां अंवराडबरी निवासी एश कुमार उर्फ बैगा ध्रुव (19 वर्ष) के साथ कहासुनी हो गई। जिस पर एश कुमार ध्रुव ने रोहित पर चाकू से ताबड़तोड़ कई बार हमला कर दिया।
अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई थी मौत
जिससे रोहित लहूलुहान हो गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए बागबाहरा CHC पहुंचाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी। जिसे डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी।
गिरफ्तार कर जेल भेजा गया आरोपी
इसी बीच पुलिस ने आरोपी एश कुमार ध्रुव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो गोलमोल जवाब देता रहा, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या के अपराध में धारा 302 IPC के तहत गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
(Bureau Chief, Korba)