कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान द्वारा गठित महिला स्व सहायता समूहों एवं ग्राम संगठन संकुल स्तरीय संगठनों के पदाधिकारियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाइव कार्यक्रम के द्वारा जिले की महिलाओं को संबोधित किया।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संबित मिश्रा के निर्देशन में जिला कोरबा के 11 ग्रामीण स्थानो पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के हित में किये जा रहे कार्यों के विषय में बताया गया।
उन्होने शासन द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ स्व सहायता समूहों की महिलाए को मिले। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन जुड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुना। नारी शक्ति वंदन संवाद कार्यक्रम ग्राम पंचायत चैतमा, हरदीबाजार, कुदमुरा, बताती, उरगा, पसान, कोरबी, करतला आदि ग्राम पंचायतों में अग्रेषित किया।
(Bureau Chief, Korba)