कोरबा: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने कोरबा से वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत पर फिर से भरोसा जताया है। ज्योत्सना महंत को फिर से प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। ज्योत्सना महंत ने पार्टी आला कमान के प्रति आभार व्यक्त किया है। कोरबा लोकसभा से भाजपा ने सरोज पांडे को प्रत्याशी चुनाव है।
ज्योत्सना महंत ने कहा कि उन पर जो विश्वास जताया गया है, उस पर वे कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों व कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और आम जनता के सहयोग से खरा उतरेंगी। कोरबा लोकसभा सीट पर भाजपा से सरोज पांडे और कांग्रेस से वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत आमने-सामने हैं।
महाशिवरात्रि पर की भगवान शिव की पूजा-अर्चना
इससे पहले सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरिया जिले में जीवनदायिनी हसदेव के उद्गम स्थल मेण्ड्रा में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने कोरबा लोकसभा सहित प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना भी की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी किया व भोग-भंडारा में शामिल हुईं। कोरबा जिले के पाली में आयोजित हो रहे पाली महोत्सव में भी वे शामिल हुईं।
25 सालों से कर रही जन सेवा
सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत का जन्म 18 नवंबर 1953 को हुआ। वे एमएससी (प्राणी शास्त्र) की शिक्षा प्राप्त हैं। उनकी समाजसेवा और जनचेतना के कार्यों में प्रारंभ से रुचि रही है। विगत 25 सालों से वे जन सेवा के कार्य में लगी हैं तथा राजनीति को जन सेवा का माध्यम बनाया है। कोरबा लोकसभा क्षेत्रवासियों से उनका सतत जीवंत संपर्क रहा है।
पति और पिता राजनैतिक आदर्श और प्रेरणास्त्रोत
वे अपने ससुर स्व. बिसाहू दास महंत और पति छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को अपना राजनैतिक आदर्श व प्रेरणास्त्रोत मानती हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने 36 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के 6 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं।
(Bureau Chief, Korba)