सूरजपुर: जिले में नेशनल हाईवे- 43 पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार बाइक और कार में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। हादसे में 2 युवकों की मौत हुई है। घटना सूरजपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के तिलसिवां गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र कुमार राजवाड़े (22) और लेखन राजवाड़े दोनों कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के ग्राम चिरगुड़ा के रहने वाले थे। वे शनिवार को अपनी बहन के घर सूरजपुर के तिलसिवां गांव गए हुए थे। दोनों रात को खाना खाने के बाद चिरगुड़ा अपने घर वापस जाने के लिए निकले थे।
टक्कर के बाद बाइक में लगी आग।
एक युवक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा
इस दौरान एनएच- 43 पर रात करीब 10 बजे सूरजपुर के साधुराम सेवा कुंज के पास युवकों की बाइक की सीधी टक्कर कार नंबर- CG29 AF 5485 से हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ, बाइक और कार दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी ऐसी थी कि बाइक सवार उछलकर सिर के बल दूर जा गिरे। एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा।
हादसे के बाद बाइक में लगी आग
कार से हुई टक्कर के बाद युवकों की बाइक में आग लग गई। इससे कुछ देर तक आवागमन भी बाधित हो गया। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूरजपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं, घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर परिजन रात में ही अस्पताल पहुंच गए। दोनों युवक आपस में रिश्तेदार होने के साथ अच्छे दोस्त भी थे।
(Bureau Chief, Korba)