Thursday, April 25, 2024
Homeदेश-विदेशनंदीग्राम को लेकर ममता का दावा... ऑफिसर ने कहा दोबारा काउंटिंग की...

नंदीग्राम को लेकर ममता का दावा… ऑफिसर ने कहा दोबारा काउंटिंग की अनुमति दूंगा तो खतरे में पड़ जाएगी मेरी जान

नंदीग्राम के संग्राम पर सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने किसी शख्स को SMS करते हुए कहा था कि अगर वो दोबारा काउंटिग की अनुमति देंगे तो उनकी जान खतरे में पड़ जाएगी।

आपको बता दें, कड़े मुकाबले में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को नंदीग्राम में 1900 से ज्यादा वोटों से हरा दिया है। हालांकि TMC ने बंगाल में ममता बनर्जी ने नेतृत्व में 200 से ज्यादा सीटें जीती हैं। वहीं आज मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘मुझे एक व्यक्ति का SMS मिला जिसमें नंदीग्राम के रिटर्निंग ऑफिसर ने किसी को लिखा कि अगर वह दोबारा काउंटिग की अनुमति देता है तो उसका जीवन खतरे में पड़ जाएगा। चार घंटे तक सर्वर डाउन रहा, राज्यपाल ने भी मुझे बधाई दी। अचानक सब कुछ बदल गया।’

आपको बता दें, ममता बनर्जी ने बीजेपी के द्वारा 200 सीटें जीतने के दावे पर भी तंज कसा। ममता ने कहा कि, ‘उन्हें (BJP) 50 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं करना चाहिए था, ये (BJP का 77 सीट जीतना) चुनाव आयोग के योगदान की वजह से है।’

आपको बता दें, ममता बनर्जी शुरु से ही चुनाव आयोग पर हमला करती आ रही हैं। सीतलकुची मामले पर ममता ने केंद्रीय सुरक्षाबलों पर सवाल उठाए थे। वहीं ममता ने आठ चरणों में चुनाव कराए जाने पर भी सवाल उठाए थे। वहीं अब राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक बार फिर से TMC की सरकार बन गई है। ममता बनर्जी ने जीत के बाद जय बांग्ला का नारा दिया और राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने की तरफ कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ‘मैं सभी पत्रकारों को कोविड वॉरियर घोषित करती हूं।’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular