- बिलासपुर और मुंगेली में विभिन्न कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल
रायपुर: उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव 12 मार्च को बिलासपुर में रेल परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास तथा बिलासपुर-दिल्ली व बिलासपुर-कोलकाता सीधी हवाई सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे बिलासपुर और मुंगेली में विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव 12 मार्च को सवेरे 07:50 बजे बिलासपुर के बाबजी पार्क से बिलासपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे। वे सवेरे आठ बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन में विभिन्न रेल परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास एवं ट्रेनों के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे सवेरे दस बजे बिलासा देवी केंवट विमानतल, चकरभाठा में बिलासपुर-दिल्ली और बिलासपुर-कोलकाता सीधी हवाई सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री साव सवेरे 11:20 बजे बिलासपुर में बिलासा गर्ल्स कॉलेज में पिंक प्ले ग्राउंड का लोकार्पण करेंगे। वे गांधी चौक में मल्टी-पर्पस ग्राउंड का अवलोकन कर साइंस कॉलेज के पास हैप्पी स्ट्रीट का लोकार्पण और विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। वे दोपहर 12:20 बजे बिलासपुर से लोरमी के लिए प्रस्थान करेंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर डेढ़ बजे लोरमी में मानस मंच के पास कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत आदान सहायता राशि वितरण और लोक निर्माण विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 02:40 बजे लोरमी थाना परिसर में पशुधन मेला में शामिल होंगे। वे दोपहर 03:10 बजे लोरमी में कबीर भवन में कोटवार संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे। श्री साव शाम 04:10 बजे मुंगेली जिले के ग्राम उरईकछार में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण करेंगे और वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। वे शाम पांच बजे ग्राम अखरार में विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण करेंगे। श्री साव शाम छह बजे लोरमी नगर पंचायत परिसर में विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारियों और नगरवासियों द्वारा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। वे शाम सात बजे लोरमी से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
(Bureau Chief, Korba)