Thursday, August 21, 2025

CG News : छत्तीसगढ़ में 4 IAS का प्रभार बदला, संजय अलंग को बिलासपुर कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज; जेल विभाग में भी 27 अधिकारी-कर्मचारियों का ट्रांसफर

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 IAS अफसरों के विभाग बदले हैं। रायपुर संभाग के कमिश्नर संजय अलंग को बिलासपुर कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शिखा राजपूत तिवारी को वन विभाग के सचिव का जिम्मा मिला है। शारदा वर्मा के पास सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार था उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। कुंदन कुमार को गृह निर्माण मंडल का आयुक्त बनाया गया है।

इसके साथ ही सरकार ने जेल DIG से लेकर प्रहरी तक 27 अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर किया है।

देखिए आदेश की कॉपी…

जेल विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर

जेल विभाग ने भी 27 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया है। इसमें जेल उप महानिरीक्षक, जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक, मुख्य प्रहरी, प्रहरी और महिला प्रहरी शामिल हैं। जारी आदेश के मुताबिक जेल उप महानिरीक्षक एसएस तिग्गा को केंद्रीय जेल रायपुर के जेल अधीक्षक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

देखिए तबादला सूची…



                          Hot this week

                          रायपुर : आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब तक 1382 लाभान्वित

                          वृद्धजनों को योग और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने किया जा...

                          रायपुर : प्रधानमंत्री आवास बनी खुशियों की सौगात

                          वनांचल एवं दुर्गम स्थान में रहने वाले श्री सुध्धू...

                          Related Articles

                          Popular Categories