जांजगीर-चांपा: जिले के तरौद गांव के ओम मंगलम के पास छोटी नहर के गेट के पास 11 साल के बच्चे का शव मिला है। शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बच्चे की पहचान चंद्रमणि टंडन पिता मुनीलाल टंडन वार्ड नं 15 अम्बेडकर चौक निवासी के रूप की गई है। चंद्रमणि टंडन दोस्तों के साथ रविवार की दोपहर नहर में नहाने ग्राम खोड़ के पास बड़ी नहर में गया हुआ था। नहर के तेज बहाव में बह जाने से पानी में डूबने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
दोस्तों ने नहीं बताई डूबने की बात
बच्चे के डूबते उसके दोस्तों ने देखा, मगर इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी। वहीं काफी देर होने के बाद परिजन बच्चे की तलाश कर रहे थे। खोजबीन के दौरान नहर के पास चंद्रमणि के कपड़े पड़े हुए मिले थे। नहर के आसपास बच्चे की खोजबीन करने लगे मगर कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद देर शाम बच्चे की लापता होने की जानकारी पुलिस को दी गई थी।
नहर के गेट में बच्चे का शव फंसा हुआ मिला
रात होने के कारण खोजबीन नहीं हो सकी। आज सोमवार की सुबह करीबन 6 बजे के आस पास सूचना मिली की ग्राम तरौद के ओम मंगलम के पास छोटी नहर के गेट में एक बच्चे का शव फंसा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला गया।
(Bureau Chief, Korba)