Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा- कलेक्टर ने की कार्रवाई; निर्धारित समय के पश्चात भी खुली थी...

कोरबा- कलेक्टर ने की कार्रवाई; निर्धारित समय के पश्चात भी खुली थी दुकान..संचालक नहीं दे पाया संतोषजनक जवाब, ठोका जुर्माना…

कोरबा- कलेक्टर श्रीमती कौशल ने रविशंकर नगर की गली में स्थित थोक किराना दुकान महावीर ट्रेडर्स को संचालित होते देख दुकानदार के पास जाकर लाॅक डाउन के दौरान दुकान खुले होने का कारण पूछा। दुकानदार द्वारा निर्धारित समय के पश्चात दुकान संचालित करने का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। कलेक्टर ने लाॅक डाउन और कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन करने के कारण दुकान संचालक पर जुर्माना लगाने के निर्देश एसडीएम श्री सुनील नायक को मौके पर ही दिये। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने शहर निरीक्षण के दौरान सड़कों पर साईकिलों एवं मोटर साईकिलों से लेकर कारों में भी घूमने वाले लोगोें और युवाओं को रोककर बेवजह घरों से निकलने का कारण पूछा। श्रीमती कौशल ने किसी को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बारे में बताते हुए फटकार लगाई तथा कोरोना की भयावहता को बताते हुए घरों पर रहने की सलाह दी। कलेक्टर ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को लाॅकडाउन का पालन करने की समझाईश दी। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री एस. जयवर्धन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular