Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBIG NEWS- छत्तीसगढ़ में अब तक 14 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन......

BIG NEWS- छत्तीसगढ़ में अब तक 14 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन… जानिए किस जिले में कब तक रहेगी तालाबंदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार, प्रशासन और जनता की चिंता बढ़ा दी है. लिहाजा लॉकडाउन को ही आखिरी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. यही वजह है कि राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर, आईजी और एसपी को लॉकडाउन के संबंध में निर्देश जारी किया है. अब कलेक्टर्स अपने-अपने जिले में लॉकडाउन का ऐलान कर रहे हैं. अब तक प्रदेश के 14 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है. सबसे लंबा तालाबंदी 17 मई तक की गई है. 

  1. बेमेतरा जिले में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
  2. रायगढ़ जिले में 16 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
  3. बलरामपुर जिले में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.
  4. दुर्ग जिले में 17 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.
  5. कोंडागांव जिले में 16 मई की रात 12 तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.
  6. धमतरी जिले में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.
  7. सूरजपुर जिले में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
  8. रायपुर में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.
  9. जशपुर जिले में 15 मई तक तालाबंदी बढ़ा दी गई है.
  10. कांकेर जिले में 16 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. रविवार को मेडिकल और पेट्रोल पंप को छोड़ कर कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा.
  11. बिलासपुर जिले में भी 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
  12. राजनांदगांव जिले में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
  13. नारायणपुर जिले में 11 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.
  14. बीजापुर जिले में भी 12 मई तक तालाबंदी बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें- राजधानी रायपुर 17 मई तक लॉकडाउन: 19 बिंदुओं में समझिए की क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा ? 

लॉकडाउन के दौरान कड़ाई से कोविड के गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. किराना, दूध, फल सब्जी की घर पहुंच सेवा की अनुमति रहेगी. पेट्रोल पंप में पासधारियों और कोविड ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को ही पेट्रोल डीजल दिया जाएगा. कूरियर व डाक सर्विस चालू, फल और सब्जियां ठेलों में बिकेंगे, लेकिन दुकाने नहीं खुलेंगी. इलेक्ट्रिशन व प्लंबर घर जाकर सेवाएं दे सकेंगे. रिपेयर शॉप भी खुली रहेंगी. 50% कर्मचारियों के साथ बैंक व पोस्ट ऑफिस कार्यालय खुल सकेंगे. रजिस्ट्री ऑफिस खोलने की अनुमति दी गई है. जहां सरकारी काम चल रहे वहां श्रमिकों को काम करने की अनुमति होगी. कृषि से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular