Wednesday, April 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़- 15785 नए केस, 210 लोगों की हुई मौत....बिलासपुर, जांजगीर में सबसे...

छत्तीसगढ़- 15785 नए केस, 210 लोगों की हुई मौत….बिलासपुर, जांजगीर में सबसे अधिक केस, रायपुर, दुर्ग में डाउन हुआ कोरोना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में मंगलवार को 15 हजार 785 केस सामने आए हैं. जबकि 210 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 11 हजार 308 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 6 लाख 53 हजार 542 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 9 हजार 485 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 24 हजार 459 है. जबकि आज 57 हजार 34 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

इन जिलों में कोरोना ज्यादा केस

आज रायपुर में 1008 कोरोना केस सामने आए है. दुर्ग में 899, राजनांदगांव में 626, बिलासपुर में 1223, कोरबा में 1206, बेमेतरा में 260, कवर्धा में 463, धमतरी में 580, बालौदाबाजार में 733, महासमुंद में 554, गरियाबंद में 298, सरगुजा में697, रायगढ़ में 1220, जांजगीर में 1283 कोरोना मरीज मिले हैं.

कई जिलों में कोरोना से अधिक मौतें

रायपुर में कोरोना वायरस से 39 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 28, दुर्ग में 23, राजनांदगांव में 9, धमतरी में 14, कोरबा में 11, रायगढ़ में 7, बलौदाबाजार में 8, जांजगीर में 17 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में मौतों का कहर जारी है.

देखें जिलेवार आंकड़े-

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular