सूरजपुर: जिले का स्वास्थ्यकर्मी ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के झांसे में आकर 34 लाख रुपए गंवा बैठा। युवक कुछ समय से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर रहा था। उसे ज्यादा लाभ का लालच देकर दूसरा ऐप डाउनलोड कराकर एग्रीमेंट किया गया।
युवक ने किश्तों में 31 लाख 38 हजार रुपए जमा किए। युवक ने जब राशि निकालनी चाही तो उसे रकम वापस नहीं मिली। स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।
कुमार गुप्ता ने भटगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर के उप स्वास्थ्य केन्द्र तेलगंवा में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पद पर कार्यरत नगीना कुमार गुप्ता ने भटगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने ग्रो डिमेट एकाउंट से स्टॉक ट्रेडिंग का कार्य माह मई 2023 से कर रहा था।
इसी बीच नवंबर 2023 में उसे फेसबुक से टाइटन ग्रुप के वाट्स-एप नंबर 7446598508, 7383041663 से KKRMF नामक संस्था द्वारा भेजे गए लिंक द्वारा एप से जुडने की जानकारी दी गई। उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए एप को डाउनलोड कर उनके संस्था KKRMF में इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग एकाउंट खोलकर ट्रेडिंग करने के लिए कहा गया।
एग्रीमेंट करा जमा कराए रुपए
नगीना कुमार गुप्ता से स्टॉक ट्रेडिंग के लिए 20 प्रतिशत संस्था KKRMF को देने का एक वर्ष का अनुबंध कराया गया। अनुबंध के बाद उनके बताए मनीष ट्रेडर्स राजस्थान अजमेर, अन्नासागर के खाते में दिनांक 29.12.2023 से 17.01.2024 के बीच कुल 20 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए।
1 जनवरी 2024 से 05 जनवरी 2024 के मध्य अलग-अलग ट्रांजेक्शन द्वारा इंडस बैंक टामगाल कार्पोरेशन प्राईवेट लिमिटेड के खाते में छह लाख रुपये तथा दिनांक 29 जनवरी 2024 एवं 01 फरवरी 2024 को दिर्बादेवी इंटरप्राईजेज मुंबई महाराष्ट्र के खाते में चार लाख 88 हजार रुपए ट्रांसफर किया।
एप में दिखा रहा था एमाउंट, नहीं हुआ विड्रावल
नगीना कुमार गुप्ता ने तीन खातों में कुल 31 लाख 38 हजार रुपए जमा किया गया था। वह ऑनलाइन ट्रेडिंग भी कर रहा था। के.के.आर.एम.एफ. एप पर उसे 28 लाख 58 हजार रुपये के लाभ सहित कुल 59 लाख 96 हजार रुपए जमा दिखाई दे रहा था।
जब उसने 01 फरवरी 2024 को अपना पैसा विड्राल करना चाहा, तब उसे एक रुपए भी विड्रॉल नहीं हुआ, तब उसे ठगी का ऐहसास हुआ। उसने छलपूर्वक ऑनलाइन ठगी की शिकायत साइबर पोर्टल में भी ऑनलाइन दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध
नगीना कुमार गुप्ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आधा दर्जन मोबाइल नंबर के धारकों एवं बैंक खाता धारकों के खिलाफ धारा 420, 34 का अपराध दर्ज किया है। भटगांव पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
ट्रेडिंग के नाम पर लगातार हो रही है ठगी
ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की घटनाएं सरगुजा संभाग में लगातार बढ़ी हैं। लोगों ने एनएससी एवं बीएसई द्वारा लगातार जागरूक भी किया जा रहा है कि वे एनएससी व बीएसई में अधिकृत ब्रोकरों द्वारा ही ऑनलाइन ट्रेडिंग करें, लेकिन लोग ज्यादा लाभ की लालच में झांसे में आ जा रहे हैं। सरगुजा के लुंड्रा निवासी युवक से भी इसी तरह 12 लाख रुपए की ठगी की गई थी।
(Bureau Chief, Korba)