Wednesday, October 30, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : बाइक सवार 2 ग्रामीणों को ट्रेलर ने कुचला, हादसे में...

Chhattisgarh : बाइक सवार 2 ग्रामीणों को ट्रेलर ने कुचला, हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल; आरोपी ड्राइवर फरार

रायगढ़: जिले में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामला छाल थाना क्षेत्र का है। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे बाइक सवार दो ग्रामीण बंगरसुता निवासी नंदलाल पुरोहित (45) और गजेन्द्र राठिया (55) किसी काम के सिलसिले में मुनुन्द गांव जा रहे थे। बाइक सवार दोनों ग्रामीण जब मुनुन्द और कुडेकेला गांव के बीच पहुंचे, तो उसी दौरान सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई।

तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई।

हादसे में एक शख्स की मौत, दूसरा घायल

हादसे में गजेन्द्र राठिया की मौके पर मौत हो गई, वहीं उसका साथी नंदलाल पुरोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गजेंद्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं नंदलाल पुरोहित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आक्रोशित हुए ग्रामीण

सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत होने की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लगातार बढ़ते सड़क हादसों को लेकर लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

आरोपी चालक गाड़ी के साथ फरार

हादसे के वक्त मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि छाल की तरफ से आ रहे एक अज्ञात ट्रेलर चालक ने बाइक सवारों को सामने से जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद आरोपी ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। डायल 112 की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खंगाली जा रही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि ड्राइवर किस ओर भागा है, इस बात का पता लगाया जा सके।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular