Thursday, January 22, 2026

              Janjgir-Champa : रास्ता रोक कर चाकू से जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश को लेकर था विवाद, गले पर आई थी गंभीर चोट; आरोपी युवक गिरफ्तार

              चाकू से हमला करने वाला आरोपी युवक।

              जांजगीर-चांपा: जिले में रास्ता को रोककर चाकू से गले में जानलेवा हमला करने फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमले में इस्तेामल किए गए चाकू और बाइक को बरामद किया गया है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धारा सहित हत्या की नीयत पर धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छवि लाल पटेल (28) वर्ष निवासी धाराशिव 28 फरवरी की शाम करीबन 4 बजे गांव के सोसाइटी से चावल लेने जा रहा था। तभी गांव का रहने वाला आरोपी अजय तिवारी (22 साल) मोटर साइकिल से छवि लाल के पीछे आया और रास्ता को रोककर गलीगलौज करने लगा।

              चाकू निकालकर गले पर हमला किया

              इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे चाकू को निकालकर गले पर हमला कर दिया। छवि लाल ने बताया कि आरोपी अजय उससे पुरानी रंजिश रखता था। वहीं हमले में इससे छवि लाल को गंभीर चोट आई। जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

              गिरफ्तार करने पहुंची थी तो फरार था आरोपी

              पामगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच पड़ताल के बाद आरोपी अजय तिवारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, मगर घटना दिनांक से आरोपी फरार चल रहा था।

              मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

              मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अजय तिवारी जांजगीर से अपने घर धाराशिव जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने रास्ते में ही घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और पामगढ़ थाना लेकर पहुंची।आरोपी अजय तिवारी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर चाकू से हमला करने की बात स्वीकार की है। आरोपी अजय तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : किसान परिवार के बेटे संजू मरकाम ने बीएसएफ में चयनित होकर बढ़ाया जिले का मान

                              रायपुर: कोण्डागांव जिले के ग्राम खड़का निवासी संजू मरकाम...

                              रायपुर : कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा 2026 की समय-सारणी जारी

                              रायपुर: लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा कक्षा 5 वीं...

                              Related Articles

                              Popular Categories