Tuesday, December 24, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर: श्रद्धा महिला मंडल दवारा "प्याऊ" का शुभारंभ किया गया

              बिलासपुर: श्रद्धा महिला मंडल दवारा “प्याऊ” का शुभारंभ किया गया

              बिलासपुर (BCC NEWS 24): परहित व जनकल्याण के लिए समर्पित सेवा व सदभाव से अर्पित श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने अपने सहयोगियों श्रद्धा महिला मंडल की उपाध्याक्षाओ श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती अनीता बी. फ्रेंकलीन, श्रीमती सुजाता खमारी की गरिमामयी उपस्तिथि में “पानी है….तो जिंदगानी है…” को सार्थक करते हुए राहगीरों के लिए इंदिरा विहार, बसंत विहार और नेहरू शताब्दी के चौराहों पर “प्याऊ” का शुभारंभ दिनांक 8 अप्रैल 2024 को शरबत, चना और गुड़ का वितरण कर किया गया। इन जगहों पर शीतल पेय जल पूरे गर्मी भर उपलब्ध रहेगा। इस लोकोपकारी कार्य में श्रद्धा महिला मंडल की संयुक्त सचिव डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी श्रीमती पूनम सिंह, अपराजिता प्रभारी श्रीमती सालेश्टाइन साहू सहित कमेटी की ऊर्जावान सदस्यायें भी उपस्थित रहीं।

              परोपकाराय पुण्याय” के मंत्र को चरितार्थ करती श्रद्धा महिला मंडल का यह प्रयास समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular