Saturday, January 18, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: श्री सप्तदेव मंदिर में लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा किया गया...

              KORBA: श्री सप्तदेव मंदिर में लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा किया गया पानी प्याऊ का उद्घाटन

              कोरबा (BCC NEWS 24): लायंस क्लब एक एैसी सामाजिक संस्था है जिनके द्वारा वर्ष भर सेवा कार्य किये जाते है एवं इसका प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ समाज को होता हैं। इसी तारतम्य में लायंस क्लब के स्थायी प्रोजेक्ट के अंतर्गत हिन्दू नववर्ष दिनॉक 9 अप्रेल 2024 (वर्ष प्रतिपदा संवत 2081) दिन मंगलवार को श्री सप्तदेव मंदिर एवं तिरूपति ऑटो एजेंसी के पास लगाये गये 400 लीटर के शीतल एवं ठण्डे ’’ वॉटर प्यूरीफायर ’’ का लोकार्पण एम.जे.एफ. लायन अशोक मोदी एंव लायंस क्लब ऑफ कोरबा के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया जिसका लाभ इस भीषण गर्मी के मौसम में आम नागरिको के साथ साथ सभी को होगा।

              विदित हो कि लगभग 20 वर्ष पूर्व श्री सप्तदेव मंदिर के बाहर एक पानी प्याऊ लगाया गया था जिसका विधिवत उद्घाटन ब्रहृालीन महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री शारदानंद सरस्वती जी महाराज के कर कमलो से लायन साथियों के द्वारा किया गया था जिसका लाभ लगातार आम नागरिको को प्राप्त हो रहा था किन्तु आवश्यकता बढ़ने तथा वर्तमान में इसकी क्षमता बढ़ाने हेतु इस वर्ष एम.जे.एफ. लायन अशोक मोदी के द्वारा 400 लीटर वॉटर प्यूरीफायर श्री सप्तदेव मंदिर में लगाया गया है जिसका विधिवत उद्घाटन लायंस क्लब ऑफ कोरबा के पी.एम.सी.सी.एम.जे.एफ लायन जे.पी. अग्रवाल, लायन पवन शर्मा (रीजन चेयरपर्सन), लायन मीना सिंह (अध्यक्षा), लायन भगवती प्रसाद गोयनका, कोषाध्यक्ष लायन शिवराज सिंह, पूर्व अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल, रीजन जी एस टी लायन कामायनी दुबे, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मधु पाण्डे, लायन रविशंकर सिंह, लायन मनमोहन यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर के अन्य गणमान्य नागरिको की गरिमामय उपस्थिति थी।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular