KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में तेज रफ्तार हाइवा ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक मनोज लहरे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र के परसा भाटा का है।
हादसे के बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हुई है।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम।
बताया जा रहा है कि परसाभाटा नवधा पंडाल के पास शनिवार की शाम हाइवा बालको से दर्री कि ओर जा रहा था, वहीं सवारी से भरे ऑटो भी बालको से कोरबा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान हाइवा ने ऑटो को पीछे से टक्कर मारी, जिससे ऑटो तेज गति में आगे जाकर अनियंत्रित हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 2 लोगों को मामूली चोटें आई है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, जहां समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।
हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर।
3 लोगों की हुई थी मौत
बालकों के वार्ड नंबर 41 के पार्षद बद्री किरण ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है, इसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। एक दिन पहले ही बालको मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में भारी वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।
(Bureau Chief, Korba)