कोरबा (BCC NEWS 24): प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सप्तदेव मंदिर कोरबा में ’’ श्री रामनवमीं उत्सव ’’ बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन दोपहर 12ः00 बजे मंदिर में चारो भाईयो भगवान श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघन जी का जन्म कराया गया जिनके जन्म की खुशियाँ में बैंड बाजा बजाया गया, बधाईयाँ दी गई, प्रसाद वितरण किया तथा भव्य आतिशबाजियॉं की गई। इस दिन मॉ दुर्गा जी का पूजन आरती की गई एवं ज्योत का विसर्जन सम्पन्न हुआ।
विदित हो कि इस दिन श्री सप्तदेव मंदिर में श्याम जी का सांवले स्वरूप का अलौकिक श्रृंगार किया गया जो कि वर्ष में सिर्फ एक बार रामनवमी पर होती है. समस्त भक्तों को शरबत एवं खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया जिसे बड़ी संख्या में लोगो ने ग्रहण किया।
(Bureau Chief, Korba)