Tuesday, July 1, 2025

कोरबा : कॉफी पॉइंट के पास जंगलों में लगी आग, पेड़-पौधे और वन औषधियां जलकर हो रही नष्ट, वन विभाग नहीं ले रहा सुध

कोरबा: जिले के बालको नगर रेंज के वनपरी क्षेत्र के जंगलों के पहाड़ी इलाके में इन दिनों आग से पेड़-पौधे जल रहे हैं। जंगल मे मौजूद कई प्रजाति के पेड़-पौडे और वन औषधियां जल रही हैं। वहीं वन्य जीव-जंतुओं की जान खतरे में हैं। आग लगने का कारण अज्ञात हैं और वन अमला इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बालको से लेमरू जाने वाले रास्ते में कॉफी पॉइंट ​​​​​​के समीप बड़े इलाके में आग लगी हुई है। सूखे पत्तों में लगी आग अब पूरे जंगल को अपनी चपेट में लेने लगी है। तेज हवाओं के कारण लपटें तेजी से फैल रही हैं। आग के कारण जंगलों को भारी नुकसान हो रहा है। मगर वन विभाग इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। आग लगने से वन विभाग को काफी नुकसान हो चुका है।

आग पर काबू नहीं पाया गया

राहगीरों ने बताया कि यहां काफी लंबे समय से आग लगी हुई है और जंगल तक फैल गई है। किसी तरह का आग पर काबू पानी का प्रयास नहीं दिख रहा है। इस आग में छोटे-बड़े काफी पौधे जलकर नष्ट हो गए हैं। संबंधित विभाग को इसपर ध्यान देने की जरूरत है।

पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है

यह मार्ग पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है, जहां काफी संख्या में लोग घूमने आते हैं। इनमें से कुछ सामाजिक तत्व भी होते हैं जो आगजनी की घटना को अंजाम देते हैं, ऐसे लोगों पर वन विभाग को चाहिए कि नजर रखें और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img