Thursday, September 18, 2025

KORBA: सबको 25 लाख तक का ईलाज, मजदूरों को जीवन बीमा का लाभ देगी कांग्रेस सरकार

  • कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में ज्योत्सना महंत का सघन जनसंपर्क

कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कनबेरी, बाता, सरईसिंगार, भिलाईबाजार आदि ग्राम पंचायतों व ग्रामों का सघन दौरा कर जनसंपर्क किया। ज्योत्सना महंत ने इस दौरान कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार चुनकर लाना है जो गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं के लिए न्याय करेगी।

उन्होंने कहा कि मनरेगा के मजदूरों को दोगुनी मजदूरी देने के साथ उनका बीमा भी किया जाएगा ताकि परिवार को भी राहत मिल सके। सांसद ने कहा कि देश भर में कांग्रेस सरकार 25 लाख रुपए तक का ईलाज नि:शुल्क कराने की सुविधा देगी जो वर्तमान में मात्र 5 लाख रुपए तक है। गरीब परिवार की महिला को साल का एक लाख रुपए सम्मानजनक राशि दी जाएगी। किसानों का कर्ज माफ करने से उनके जीवन में खुशहाली आएगी और कृषि सामग्रियों की खरीदी में लगने वाला टैक्स भी कांग्रेस माफ करेगी। सांसद ने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार देंगे, रसोई गैस सस्ती होगी। गांवों में पहुंचने पर ज्योत्सना महंत का स्वागत परंपरागत व करमा नर्तक दलों द्वारा किया गया।

जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, प्रभा सिंह तंवर, सम्मेलाल कश्यप, पदुम सिंह कंवर, फूलचंद कश्यप, शिव सिंह कंवर, महेश अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, अनिता राठौर, गैतराम पाटले, कृष्ण सिंह राजपूत, गजेन्द्र साहू, शुकवारा महंत, शत्रुघन सिंह कंवर सहित अक्षांत कुमार, उत्तरा कुमार, भार सिंह, रामदास, सूर्यउदयभवन सिंह, शिव प्रताप सिंह, प्रमिला महंत, मधु सोनी, संतोषी महंत, अभिषेक, शिव, कुलदीप सिंह राठौर, साहिल, शिखा कंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।



                                    Hot this week

                                    KORBA : निगम की कर्मशाला व डब्ल्यू.टी.प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा अर्चना

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    KORBA : 35 तीर्थयात्रियों का दल श्रीरामलला दर्शन हेतु अयोध्याधाम के लिए रवाना

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय...

                                    KORBA : स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 का हुआ आगाज

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    KORBA : राज्य स्तरीय रोजगार मेला हेतु पंजीयन 22 सितंबर से

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य स्तरीय रोजगार मेला का...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories