Thursday, September 18, 2025

KORBA: भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने हनुमान मंदिर पटना में की पूजा अर्चना

कोरबा (BCC NEWS 24): हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सभी हनुमान मंदिरों में भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की गई,अखंड रामायण,सुंदर काण्ड एवं हनुमान चालीसा के पाठ से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा,वहीं कोरबा लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सुश्री सरोज पांडेय भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बैकुंठपुर विधानसभा के पटना में स्थित प्राचीनतम हनुमान मंदिर पहुंची यहां उन्होंने पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। हनुमान मंदिर परिसर पहुंचकर सुश्री पांडेय ने माता बहनों के साथ बैठकर भक्ति भाव से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर बन जाने और रामलला विराजमान होने के बाद यह पहला अवसर है कि हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है इसलिए इस बार भक्तों में और ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है,उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व खुद वे हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद लेने और क्षेत्र के खुशहाली की कामना करने आई हूं। उपस्थित भक्तगणों से आत्मीयता के साथ मिलकर सरोज पांडेय ने हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दिया। इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,पूर्व मंत्री एवं विधायक भैयालाल राजवाड़े,जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,जवाहर गुप्ता,रविशंकर शर्मा,शैलेष शिवहरे,योगेंद्र मिश्रा समेत बड़ी संख्या में भक्त शामिल थे। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाएं – अरुण साव

                                    उप मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का किया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories