Saturday, April 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकुसमुंडा खदान में बारूद से भरी ट्रक पलटी...

कुसमुंडा खदान में बारूद से भरी ट्रक पलटी…

कोरबा। कुसमुण्डा खदान में फिर एक हादसा हुआ है। हादसे में की किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है, वहीं बारूद से भरी टैंकर के पलटने से कम्पनी को लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 10 बजे कुसमुण्डा विकास नगर स्थित आईबीपी प्लांट से बारूद भरकर निकली ट्रक क्रमांक सीजी-12एटी-2508 कुसमुण्डा खदान में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रक के केबिन में चालक व परिचालक बैठते हैं वह यथावत रहा , वहीं पिछला हिस्सा जिसमें बारूद से भरी टैंक पलट गई , जिसमे सबसे पहले जेक उठाने वाली तरल पदार्थ हाइड्रोलिक जमीन पर बहने लगी, वही केबिन और टैंकर से सम्पर्क में आने वाले सभी पार्ट्स व केबल टूट गए , हादसे के बाद से पलटे हुए टैंकर को उठाने की कवायद जारी है , बताया जा रहा है कि टैंकर को उठाने से सारा बारूद बाहर निकल सकता है , जिससे आईबीपी कम्पनी को लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है ।आईबीपी प्लांट से आने वाली बारूद को खदान की जमीन में ड्रिल कर भरा जाता है , जिससे ब्लास्टिंग होती है और कोयले का उत्पादन सुगमता से होता है । आईबीपी प्लांट की ट्रकों के बार – बार हादसों की तो बीते कुछ माह पूर्व मानिकपुर खदान में भी कुछ इसी तरह का हादसा हुआ था , जिसमे पूरी ट्रक खाई में समा गई थी , और आज हुए हादसे में ट्रक से टैंकर ही उतर गया , आईबीपी प्लांट के कर्मचारी बताते है कि इन ट्रकों का ठीक से मेंटेनेंस कार्य नहीं होता , जिससे कभी ब्रेक न लगना , कभी ऐसे हादसों का हो जाना होता है । आईबीपी प्लांट की ट्रकों का इस तरह से माह दर माह खदानों में दुर्घटनाग्रस्त होना चिंताजनक है , इस पर जिम्मेदार प्रबन्धन को ध्यान देना होगा जिससे जानमाल की सुरक्षा हो सके और आने वाले भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न घटे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular