Sunday, February 2, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : डिप्टी रेंजर को ग्रामीणों ने लात-घूसों से पीटा, पीटते हुए...

                  छत्तीसगढ़ : डिप्टी रेंजर को ग्रामीणों ने लात-घूसों से पीटा, पीटते हुए ले गए थाने, करंट से हाथी की मौत के आरोपियों ने किया हमला

                  मुंगेली: जिले के लोरमी में डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे पर ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम को हमला कर दिया। पिटाई के दौरान डिप्टी रेंजर के कपड़े फाड़ दिए गए। इतना ही नहीं डिप्टी रेंजर को मारते हुए ग्रामीण थाने ले गए।

                  जानकारी के मुताबिक, खुड़िया वन परिक्षेत्र में तैनात डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे 10 मई को वन विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों के दौरा कार्यक्रम में ड्यूटी कर रहे थे। एडिशनल पीसीसीएफ संगीता गुप्ता विभागीय काम से क्षेत्र के दौरे पर थी। ऐसे में सीसीएफ बिलासपुर, डीएफओ मुंगेली समेत पूरा वन अमला अधिकारियों के दौरा कार्यक्रम में व्यस्त था।

                  वापस जाते समय हुआ अटैक

                  बताया जा रहा है कि, अधिकारियों की वापसी के बाद जब पीछे बाइक से डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे अपने एक साथी सहकर्मी नरेंद्र उपाध्याय के साथ लौट रहे थे। तभी सरगढ़ी के पास 30 से 35 ग्रामीणों ने उनका रास्ता रोक लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अचानक हमला करते हुए जबरदस्त पिटाई कर दी।

                  हाथी की करंट से हुई मौत मामले के आरोपियों ने किया हमला

                  24 नवंबर 2023 को सरगढ़ी के जंगल में एक हाथी की शिकारियों द्वारा बिछाए करंट तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिस मामले में कुछ लोगों को बीते 5 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। यह आरोपी दूसरे दिन 6 मई को जमानत पर छूट कर आए हैं।

                  घायल डिप्टी रेंजर ने बताया कि, सबसे पहले भादुराम कोलाम, उत्तम ध्रुव, अशोक मरावी और झिरिया निवासी सुभाष परस्ते ने हमला किया। हमलावरों ने वर्दी भी फाड़ दी। पास में रखे सरकारी दस्तवेजों को भी फाड़ दिया।

                  पीटते हुए थाने ले गए

                  डिप्टी रेंजर को पीटते हुए पैदल कई किमी दूर तक चलाते हुए खुड़िया पुलिस सहायता केंद्र तक लेकर आए। पुलिस को घायल हालत में सौंप कर वापस लौट गए। पिटाई के बाद घायल डिप्टी रेंजर को पुलिस की टीम ने लोरमी के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

                  काफी आक्रोशित थे ग्रामीण

                  सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी रेंजर के साथ हुए हादसे के बाद एसडीओ और रेंजर भी थाने पहुंचे, उस समय भी ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। उनका गुस्सा अधिकारियों पर उतर जाता, लेकिन थाने में मौजूद स्टाफ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला शांत कराया। इस मामले में पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular