Sunday, February 2, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : जंगल में मिली महिला की सड़ी-गली निर्वस्त्र लाश, MP से...

                  छत्तीसगढ़ : जंगल में मिली महिला की सड़ी-गली निर्वस्त्र लाश, MP से आई थी कवर्धा, 10 दिन से थी लापता; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

                  कवर्धा: जिले के जंगल में 10 दिनों से लापता महिला की सड़ी- गली अवस्था में निर्वस्त्र लाश मिली है। मृतिका के शरीर में चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पूरा मामला चिल्फी थाना क्षेत्र के शंभूपीपर का है।

                  बताया जा रहा है कि मृतिका संपतिया धुर्वे मध्यप्रदेश के मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। महीने भर पहले इलाज कराने के लिए कबीरधाम जिला के लरबक्की गांव अपने मायके आई थी। इसी दौरान महिला 1 मई को अचानक घर से लापता हो गई।

                  जमीन पर निर्वस्त्र महिला की लाश पड़ी

                  परिजनों ने महिला की बहुत खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। तरेगांव थाने में महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लगभग 10 दिन बाद शुक्रवार शाम जंगल से लकड़ी काट कर लौट रहे ग्रामीणों को बदबू आई। पास जाकर देखा तो जमीन पर निर्वस्त्र महिला की लाश पड़ी थी।

                  मध्यप्रदेश के मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी संपतिया धुर्वे ।

                  मध्यप्रदेश के मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी संपतिया धुर्वे ।

                  पुलिस ने र शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

                  इस दौरान ग्रामीण घबरा गए। लकड़ी छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए। गांव जाकर अन्य लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने चिल्फी थाना पहुंच कर पुलिस को लाश की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

                  महिला के शरीर पर चोट के निशान

                  आसपास थाने में गुमशुदा लोगों की लाश के साथ मिलान किया गया, जिसपर लाश की पहचान 10 दिनों से लापता महिला संपतिया धुर्वे 45 साल के रुप में हुआ, परिजनों ने भी लाश के आसपास पड़े कपड़े से महिला की पुष्टि कर ली है। महिला के शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

                  ग्रामीणों ने चिल्फी थाना पहुंच कर पुलिस को लाश की जानकारी दी।

                  ग्रामीणों ने चिल्फी थाना पहुंच कर पुलिस को लाश की जानकारी दी।

                  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस

                  चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया कि महिला की गुमशुदगी के दौरान तरेगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने महिला को मानसिक बीमार बताया था। इससे लगता है कि महिला भटककर जंगल पहुंची होगी। भूख-प्यास से उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा होगा।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular