Sunday, February 2, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : नकली सोना देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, कम दाम...

                  Chhattisgarh : नकली सोना देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, कम दाम में सोना-चांदी बेचने का देते थे लालच, फर्जी सिम कार्ड-मोबाइल और कैश जब्त

                  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले की पुलिस ने ठगी करने वाले दो पुरुष और एक महिला सहित तीन आरोपियों को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है। ये अंतरराज्यीय गिरोह ग्रामीणों को नकली सोना देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से नकली सोने-चांदी के जेवर समेत कई फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल और कैश जब्त की गई है।

                  दरअसल, यह गिरोह कांच काटने के काम के बहाने किसी स्थान पर पहले डेरा लगाते थे। इसके बाद नजदीक के किसी क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों से पहले स्वास्थ्य संबंधी या आकस्मिक परेशानी बताकर कम दाम में सोने-चांदी के बदले पैसे मांगते थे।

                  पहले असली सोना बेचकर जीतते थे विश्वास

                  आरोपी पहले असली सोना बेचकर विश्वास जीतते थे, फिर उसी व्यक्ति से ज्यादा मात्रा में नकली सोने के जेवर देकर बड़ी रकम हासिल करते थे। इस तरह कम दाम में सोना बेचने का लालच देकर ग्रामीणों से ठगी करते थे। आरोपी का नाम प्रभु सोलंकी, लक्ष्मण राठौर और सीता सोलंकी छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ निवासी को गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी अरविंद फरार हैं।

                  2 लाख लेकर दिए नकली सोने-चांदी के जेवर

                  बता दें कि गौरेला थाना क्षेत्र के बिजरवार निवासी पीड़ित पूरनलाल राठौर ने गौरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कम दाम में सोना देने का प्रलोभन देकर उससे ठगी की गई है। आरोपियों ने 2 लाख लेकर उसे नकली सोने-चांदी का जेवर देकर फरार हो गए हैं।

                  पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच में जुटी। इस दौरान पता चला कि अपराध में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। तकनीकी आधार पर उनके गतिविधि को ट्रैक करने पर जानकारी लगी कि सभी आरोपी मध्य प्रदेश के अनूपपुर की ओर से गौरेला आए थे और अपराध करने के बाद बिलासपुर की ओर निकल गए थे।

                  एक आरोपी फरार

                  एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 18 जोड़ी नकली चांदी का पायल, 4 नग असली चांदी का सिक्का, एक नग चांदी का बाजूबंद, एक नग चांदी का जुड़ा, नकली सोने की मोती माला, एक जोड़ी सोने का टॉप्स, एक नग सोने का मंगलसूत्र, 4 नग मोबाइल हैंडसेट, 7 नग एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड और 2 हजार रुपए जब्त किया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular