Monday, January 13, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबारायगढ़ : लूटपाट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 970 लीटर डीजल और...

              रायगढ़ : लूटपाट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 970 लीटर डीजल और मोबाइल की हुई थी लूट, फिल्मी स्टाइल में रोका था वाहन

              रायगढ़: जिले में बीते साल दिसंबर में चार युवकों ने मिलकर फिल्मी स्टाइल में 970 लीटर डीजल और मोबाइल की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तालाश कर रही थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 41200 रूपए, एक स्कूटी और एक मोबाइल जब्त किया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

              बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार थे और कोतरा रोड पुलिस मामले में अपराध कायम कर आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। पीड़ित के बताए हुलिए और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदेही वैभव सिंह ठाकुर निवासी बैकुंठपुर को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ लूटपाट करना बताया।

              ऐसे दिया था घटना को अंजाम

              दरअसल, 22 दिसंबर की रात करीब दस बजे कैंपर वाहन का चालक चंद्रशेखर और उसका हेल्पर तापस मुड़ा घड़ी चौक स्थित आदिवासी पेट्रोल पंप से चार प्लास्टिक के ड्रमों में 970 लीटर डीजल कीमती 93,518 रूपए का भरवाया। इसके बाद कैंपर वाहन को लेकर ढोंगाढकेल जा रहे थे कि वृन्दावंन चौक के पास चार युवक दो स्कूटी में आए।

              इस दौरान फिल्मी स्टाइल में वाहन के सामने आकर कैंपर वाहन को रोक दिए। इसके बाद उस वाहन को एनएच 49 हाइवे पर कलकत्ता ढाबा के आगे ले गए और ड्रम सहित डीजल को उतरवा कर दोनों के मोबाइल को छीनकर आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद चंद्रशेखर की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था।

              पकड़े गए ये आरोपी

              कोतरा रोड थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि संदेही वैभव ठाकुर निवासी बैकुंठपुर को हिरासत लेकर पूछताछ करने के बाद उसने अपने साथियों के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी वैभव सिंह ठाकुर, विनायक सिंह, विनय उर्फ विवेक और खीरसागर को गिरफ्तार किया। लूटपाट का एक अन्य आरोपी मोहित शर्मा फरार है।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular