दुर्ग: जिले के शिवनाथ नदी में एक युवक की लाश मिली है। सूचना मिलते ही अंजोरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया है। मृतक की पहचान सिद्धार्थ जैन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक घर से तीन दिन से लापता था।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को शिवनाथ नदी के तट पर गवली पारा निवासी सिद्धार्थ जैन (40 साल) की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ जैन तेल कारोबारी था। वह परिवार में इकलौता था। उसके दो बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नशा मुक्ति केंद्र से कुछ दिन पहले लौटा था मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतक के संबंध में जानकारी मिली है कि वह नशे का आदि था। उसका इलाज देवादा के निजी अस्पताल में चल रहा था। वो करीब 15 दिन भर्ती रहा है। कुछ दिन पहले ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ था।
सिद्धार्थ जैन
तीन दिन से लापता था मृतक
पुलिस के अनुसार, सिद्धार्थ के नशे का आदि होने के कारण उसे परिवार के लोग लगातार समझाते थे। तीन दिन पहले वह घर से गायब हो गया था। जिसकी परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। फिर मंगलवार को नदी में शव बरामद हुई।
(Bureau Chief, Korba)