सरगुजा: जिले के कंचनपुर में बीती रात किराना दुकान में बेचने के लिए पेट्रोल निकालने के दौरान आग लग गई। आग दुकान एवं घर में फैल गई और आग की चपेट में आकर दुकानदार महिला एवं पेट्रोल लेने आया युवक झुलस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने घर में लगी आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसी महिला की मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना गांधीनगर थानाक्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कंचनपुर में बीती रात बिजली गुल हो गई थी। रात करीब आठ बजे लाल साय के किराना दुकान में उसकी पत्नी दरिना सिंह (24) दुकान में थी। रात करीब 8 बजे एक युवक अजय दुकान में पेट्रोल लेने के लिए पहुंचा था। दरिना सिंह बिजली गुल होने के कारण मोमबत्ती की रौशनी में जरकिन से पेट्रोल निकाल रही थी।
गंभीर रूप से झुलस गई थी दुकानदार महिला
पेट्रोल में लगी आग हुई बेकाबू
पेट्रोल के जरकिन के पास मोमबत्ती होने के कारण पेट्रोल में आग लग गई एवं एकाएक आग भभक गई। जरकिन में रखे पेट्रोल में भड़की आग की चपेट में आकर दरिना सिंह एवं अजय सिंह झुलस गए। बाहर निकलने का रास्ता नहीं होने के कारण दरिना सिंह अंदर भागी। देखते ही देखते दुकान एवं पूरे घर में आग फैल गई।
एंबुलेंस द्वारा रात में महिला को कराया गया दाखिल
फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
आग लगने की सूचना पर अंबिकापुर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची एवं करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड टीम ने गंभीर रूप से झुलसी दरिना सिंह एवं अजय (20) को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया। करीब 80 फीसदी झुलस चुकी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। अजय सिंह का उपचार किया जा रहा है। वह भी काफी झुलस गया है।
आग पर काबू पाते फायर ब्रिगेड टीम के सदस्य
पति एवं बच्चे गए थे बाहर
हादसे के दौरान महिला का पति लाल साय अपने चार वर्षीय पुत्र कार्तिक को लेकर बिजली गुल होने के कारण ट्रांसफार्मर के पास गया था। गांव वाले ट्रांसफार्मर का डीओ लगाने की कोशिश कर रहे थे। आग लगने की सूचना पर जब तक वह घर पहुंचा, पूरा घर आग की लपटों में घिरा था।
आगजनी में घर का पूरा सामान एवं दुकान का पूरा सामान जल गया है। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। फायर ब्रिगेड की टीम के प्रभारी अंजनी तिवारी सहित टीम के पवन गुप्ता, गौरव पाठक, राजेश्वर गुप्ता,सैनिक नंदकिशोर ने आग पर काबू पाया। गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)