Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : भालू के हमले से फॉरेस्ट गार्ड की मां की मौत,...

                  छत्तीसगढ़ : भालू के हमले से फॉरेस्ट गार्ड की मां की मौत, जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी, वन विभाग ने दी सहायता राशि

                  रायगढ़: जिले के छाल वन परिक्षेत्र में भालू के हमले से फॉरेस्ट गार्ड की बुजुर्ग मां मौत हो गई। गांव की महिलाओं के साथ वो तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई थी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मामला छाल थाना क्षेत्र का है।

                  बताया जा रहा है कि, बुधवार सुबह छाल रेंज निवासी इंद्रामोती अगरिया गांव की महिला और ग्रामीणों के साथ बोजिया के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी। सभी एक दूसरे से दूर तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे, तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। इससे महिला की मौत हो गई।

                  वन विभाग ने दी सहायता राशि

                  घटना के बाद मामले की जानकारी वन अमला को दी गई। जिसके बाद उसके परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि, इंद्रोमोती धरमजयगढ़ वन मंडल में पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड श्याम अगरिया की मां है।

                  हाथी के बाद भालू का दहशत

                  धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों की मौजूदगी साल भर रहती है। जिस कारण हाथी प्रभावित क्षेत्रों में लोगों में गजराज दल का भय रहता है। अब भालू के हमले का डर लोगों में सताने लगा है। तेंदूपत्ता के सीजन आते ही इस तरह की घटनाएं हर साल सामने आती है।

                  हो सकते हैं शावक भी

                  इस मामले में धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत ने बताया कि, हो सकता है वह मादा भालू होगी। उसके साथ शावक होंगे। जिस कारण उसने हमला कर दिया। हाथी की मौजूदगी को देखते हुए गांव में मुनादी कराई जाती है, ताकि जनहानि न हो। अब भालू को लेकर भी सभी को अलर्ट रहने कहा गया है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular