पुलिस गिरफ्त में आरोपी युवक।
सरगुजा: अंबिकापुर के पोस्ट ऑफिस में एक लाख रुपए जमा कराने आए युवक के पास 500-500 रुपए के 58 नकली नोट मिले हैं। नायब पोस्टमास्टर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से नकली 29 हजार रुपए मिले हैं। यह नोट झारखंड में हनुमान छाप सिक्का बेचने के एवज में मिले थे।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को अंबिकापुर के पोस्ट ऑफिस में लुंड्रा निवासी कपिल गिरी (45) पैसे जमा कराने पहुंचा था। डाकघर में उसने एक लाख रुपए जमा कराने पर्ची भरा। उसने पैसे जमा करने के लिए कैशियर को नोट सौंपा, तो उसे नकली नोट होने का शक हुआ। मशीन में चेक करने पर नकली होने की जानकारी लगी।
कोतवाली पुलिस ने युवक को पकड़ा
डाकघर के कैशियर ने नकली नोट की सूचना नायब पोस्टमास्टर मनोज कुमार पांडेय को दी। मनोज कुमार पांडेय की सूचना पर डायल-112 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कपिल गिरी को हिरासत में लिया। पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली नोट मिलने पर उससे पूछताछ कर रही है।
झारखंड में बेचा था हनुमान छाप सिक्का
कपिल गिरी ने पूछताछ में बताया कि, उसने पुराना हनुमान छाप सिक्का झारखंड में बेचा था। वहां से उसे 500-500 के नोट मिले थे, जिनमें नकली नोट भी शामिल हैं। कपिल गिरी के पास से एक लाख दो हजार रुपये नगद, मोबाइल और पासबुक जब्त किया गया।
आरोपी के बयान की तस्दीक जारी
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि, आरोपी के बयान की तस्दीक की जा रही है। आरोपी ने जहां से नकली नोट मिलना बताया है, उसकी भी जांच की जाएगी।
मान्यता के अनुसार, इस सिक्के में चावल भी चिपकते हैं। इससे पहले हनुमान छाप सिक्का के नाम पर कई ठगी की घटनाएं भी हो चुकी हैं। इस कारण पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)