महासमुंद: जिले में धान खरीदी केंद्र में पदस्थ सेल्स मेन की पेड़ से फांसी पर लटकी संदिग्ध हालात में लाश मिली है। घटना स्थल पर शराब की खाली बोतल, डिस्पोजल और चखना मिला है। चेहरे पर जलाने और पीठ-हाथ पर चोट के निशान मिले हैं। मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान ग्राम भोथा का निवासी मनोज तिवारी (35) के रूप में हुई है। ग्राम बिन्द्रावन लोदामुड़ा खार में कसेकेरा धान खरीदी केंद्र में सेल्समैन के पद पर काम कर रहे थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए बागबाहरा सीएचसी भेज दिया है।
3-4 लोग बैठकर शराब पीने की आशंका
वहीं, मौके से उसकी कार मिली है। उसमें भी तोड़फोड़ की गई है। तीन चार लोगों के बीच एक साथ बैठकर शराब पीने की आशंका जताई जा रही है। उसके गले में जो रस्सी है, वो भी नया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि, पोस्टमॉर्टम आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।
नौकरी के साथ धान का करता था कारोबार
बताया जा रहा है कि, मनोज तिवारी नौकरी के अलावा धान का कारोबार भी करता था। मौके पर फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड की टीम सहित एएसपी और साइबर सेल, कोमाखान पुलिस भी पहुंची थी।फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)