सरगुजा: जिले के दरिमा इलाके में नाबालिग किशोरी को एक युवक भगा ले गया। उसे अपने कब्जे में रखकर करीब एक महीने से अधिक समय तक रेप किया। बेटी को खोजते पहुंचे पिता को भी युवक ने नहीं मिलने दिया। पिता की रिपोर्ट पर दरिमा पुलिस ने किशोरी को युवक के कब्जे से बरामद किया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दरिमा थाना क्षेत्र की एक किशोरी 10 अप्रैल 2024 से लापता थी। परिजन किशोरी की पतासाजी कर रहे थे। तीन दिनों पहले परिजनों को सूचना मिली कि उसे ग्राम लोधिमा निवासी युवक सुनील कुजुर भगाकर ले गया है। सूचना पर किशोरी के पिता उसके घर पहुंचे तो आरोपी सुनील कुजुर ने उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया और भगा दिया।
पुलिस ने किशोरी को किया बरामद
घटना की रिपोर्ट किशोरी के पिता ने दरिमा थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने सुनील कुजुर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया। दरिमा पुलिस ने मणिपुर थाना के लोधिमा पहुंचकर युवक के घर से नाबालिग को बरामद किया। किशोरी का पुलिस ने बयान दर्ज किया। पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी सुनील कुजुर (19) के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है।
न्यायालय से जेल भेजा गया युवक
पुलिस ने आरोपी सुनील कुजुर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा सेतराम गहीर, महिला आरक्षक अंजलि चौधरी, आरक्षक दुर्गेश राजवाड़े शामिल रहे।
(Bureau Chief, Korba)