Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर, अलग-अलग कमरों...

                  छत्तीसगढ़ : एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर, अलग-अलग कमरों में पड़ी थी खून से लथपथ लाशें; पड़ोसी युवक फांसी पर लटका मिला

                  थरगांव में पांच लोगों की हत्या के बाद घर के बाहर लोगों की भीड़।

                  सारंगढ़: जिले के एक घर में एक ही परिवार के 5 लोगों की खून से सनी लाश मिली है। वहीं एक लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। आशंका जताई जा रही है कि, 5 लोगों की हत्या कर आरोपी ने वहीं फांसी लगाई है।

                  मामला सलीहा थाना इलाके के थरगांव का है। जहां शनिवार को घर के अलग-अलग कमरे में एक मासूम बच्चा, 2 महिला और एक पुरुष की खून से लथपथ लाश मिली। मौके पर हथौड़ा और कुल्हाड़ी भी मिले हैं।

                  मरने वालों में 56 साल का हेमलाल, उसकी 50 साल की पत्नी जगमती, उनकी गर्भवती बेटी मीरा और उसका एक बच्चा शामिल है। वहीं फांसी पर लटके युवक की शिनाख्त 27 साल के पप्पू टेलर के रूप में हुई है। आशंका है कि प्रेम प्रसंग को लेकर पप्पू टेलर ने ही वारदात को अंजाम दिया है।

                  एक कमरे में महिला और एक छोटे बच्चे की लाश पड़ी थी।

                  एक कमरे में महिला और एक छोटे बच्चे की लाश पड़ी थी।

                  पप्पू टेलर का मीरा से था अफेयर

                  जानकारी के मुताबिक, पप्पू टेलर पड़ोसी था और उसका मीरा के साथ अफेयर चल रहा था। पहले भी अफेयर को लेकर विवाद हुआ था और पप्पू टेलर को जेल भेजा गया था। आशंका जताई जा रही है कि, जेल से छूटने के बाद विवाद और बढ़ा, तो उसने सभी की हत्या कर दी।

                  बताया जा रहा है कि, मीरा की शादी हो चुकी है और वह भाई की शादी के लिए अपने मायके आई हुई थी। शादी की तैयारी को लेकर भाई बाजार गया हुआ था। इसी दौरान यह वारदात हुई।

                  हत्या वाले घर में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, पुलिस जांच में जुटी

                  हत्या वाले घर में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, पुलिस जांच में जुटी

                  घर के अलग-अलग कमरों में खून ही खून

                  यह परिवार खेती-किसानी करता था और उनके पास करीब 10 एकड़ जमीन थी। वहीं बेटा बिजली विभाग पिथौरा में ऑपरेटर है जिसकी शादी होने वाली थी। पुलिस जब घर के अंदर घुसी तो अलग-अलग कमरों में लाश मिली और सभी लाशें खून से सनी थी और कमरे में भी खून बिखरा पड़ा था।

                  SP बोले- जांच की जा रही है

                  5 मर्डर की सूचना पर SP पुष्कर शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि, एक घर में खून से सनी 5 लाशें मिली हैं साथ ही एक शख्स फांसी पर लटका मिला है। फिलहाल सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही कारण पता चलेगा।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular