Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : जेवर-कैश सहित 3 लाख का सामान चोरी, पहले किराना स्टोर...

                  कोरबा : जेवर-कैश सहित 3 लाख का सामान चोरी, पहले किराना स्टोर का लॉक तोड़ने की कोशिश, असफल होने पर तोड़ा पीछे का दरवाजा

                  कोरबा: जिले में एक किराना स्टोर सहित मकान में चोरी की गई है। अज्ञात चारों ने कैश सहित सोना-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि चोर ने पहले स्टोर के शटर के सेंटर लॉक को तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन असफल होने पर पीछे का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

                  जानकारी के मुताबिक, कटघोरा कासनिया मुख्य मार्ग के किनारे कान्हा स्टोर संचालित है। जहां नीचे में दुकान और मकान दोनों है और उसके ऊपर एक मंजिला मकान बना हुआ है। बताया जा रहा है कि चोर चांदी के सिक्के सोने के जेवरात समेत लगभग 3 लाख का सामान ले भागे हैं। इसकी शिकायत दुकान संचालक आशु मित्तल ने तत्काल कटघोरा थाना पुलिस को दी।

                  दुकान के अंदर का सामान बिखरा, गल्ला भी टूटा मिला

                  कान्हा स्टोर के संचालक आशु मित्तल ने बताया कि शुक्रवार के रात दुकानदारी करने के बाद अंदर से दुकान बंद कर सब अपने कमरे में खाना खाकर सोने चले गए। सुबह उठने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई, जहां दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ था। वहीं गला भी टूटा हुआ पाया गया। इसके अलावा चोरों ने और कमरों में भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे।

                  चोरों को पकड़ने डॉग स्क्वायड की मदद

                  सूचना के बाद कटघोरा थाना प्रभारी धरम तिवारी अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की जांच कार्रवाई शुरू की। चोरों को पकड़ने पुलिस ने डॉग स्क्वायड की भी मदद ली, जहां डॉग बाघा ने आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया।

                  सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरु

                  कटघोरा थाना प्रभारी ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों का बयान दर्ज किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी गी है। डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular