Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : फर्जी जमीन एग्रीमेंट कर 10 लाख की ठगी, पैसे वापस...

                  छत्तीसगढ़ : फर्जी जमीन एग्रीमेंट कर 10 लाख की ठगी, पैसे वापस मांगने पर दिया चेक हो गया बाउंस, धोखाधड़ी का अपराध दर्ज

                  Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दूसरे की जमीन को अपना बता जमीन दलाल युवक ने फर्जी एग्रीमेंट कर 10 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। जमीन के लिए भू-स्वामियों से बिक्रीनामा भी तैयार किया गया। रजिस्ट्री के दौरान पता चला कि जमीन विवादित है।

                  एग्रीमेंट करने वाले युवक ने राशि वापस करने 9.50 लाख का चेक दिया जो बाउंस हो गया। मामले की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

                  5 डिसमिल जमीन खरीदने का सौदा

                  जानकारी के मुताबिक, चोपड़ापारा में एमएमएम सैलून के संचालक मो. मुख्तार अंसारी ने पूर्व परिचित मिशन चौक केदारपुर निवासी अखिलेश शुक्ला से 5 डिसमिल जमीन खरीदने का सौदा किया था।

                  अखिलेश शुक्ला ने अजिरमा में पांच डिसमिल जमीन दिखाकर बेचने का सौदा 12.50 लाख रुपए में करते हुए एग्रीमेंट भी कर लिया। अखिलेश शुक्ला ने मो. मुख्तार अंसारी से 12 जनवरी 2023 से 14 जुलाई 2023 के बीच किश्तों में 10 लाख रुपये ले लिया।

                  जमीन दूसरे की, रजिस्ट्री नहीं हुई

                  मो. मुख्यतार अंसारी को अखिलेश शुक्ला ने बताया कि उक्त जमीन शत्रुघन एवं अन्य निवासी सुखरी के नाम पर रजिस्टर्ड है। वे जमीन की रजिस्ट्री करेंगे। जुलाई माह में ही मुख्तार के द्वारा बिक्रीनामा तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री के लिए आवेदन रजिस्टार कार्यालय में दिया गया।

                  रजिस्टार ने बिक्रीनाम यह बताते हुए निरस्त कर दिया कि भू-स्वामियों ने उक्त जमीन बेचने के लिए किसी और से रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया गया है।

                  राशि वापस करने दिया चेक हुआ बाउंस

                  ​​​​​​​मो. मुख्तार अंसारी ने अखिलेश शुक्ला से राशि वापस मांगी तो अखिलेश शुक्ला ने 21 अक्टूबर 2013 को राशि वापस करने ग्रामीण बैंक का चेक दिया गया। उक्त चेक राशि नहीं होने के कारण बाउंस हो गया। मो. मुख्तार ने अखिलेश शुक्ला से राशि वापस करने को कहा तो उसने पैसे वापस देने से इंकार कर दिया। तब मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई।

                  पुलिस ने मामले में अखिलेश शुक्ला के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। गांधीनगर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular