Wednesday, December 3, 2025

              Chhattisgarh : मेडिकल स्टूडेंट ने रायपुर AIIMS के हॉस्टल में की खुदकुशी, इंटर्नशिप में फेल होने से डिप्रेशन में था, दवा के ओवर डोज की आशंका

              रायपुर: AIIMS में एक मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। मृतक रंजीत भोयार (25 वर्ष) ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला था। शुरुआती जांच में पुलिस को लगता है कि रंजीत ने दवा का ओवरडोज इंजेक्शन में भरकर खुद को लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि असल वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगी।

              पुलिस के मुताबिक, रंजीत AIIMS के पीजी हॉस्टल में रहता था। मंगलवार को पड़ोस के कमरे में रहने वाले साथी छात्र ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा खुला हुआ था लिहाजा, उसने अंदर जाकर देखा तो रंजीत बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। उसने फौरन इसकी सूचना हॉस्टल वार्डन को दी।

              दवा के ओवरडोज से मौत की आशंका

              AIIMS के डॉक्टरों ने जांच की तो रंजीत की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची आमानाका पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। बताया जा रहा है कि रंजीत ने दवा का ओवरडोज इंजेक्शन के सहारे अपने कलाई में लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

              आमानाका थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो पाएगी। पुलिस मृतक के साथियों समेत परिजन से पूछताछ कर रही है।

              शुरुआती जांच में पुलिस को लगता है कि रंजीत ने दवा का ओवरडोज इंजेक्शन में भरकर खुद को लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

              शुरुआती जांच में पुलिस को लगता है कि रंजीत ने दवा का ओवरडोज इंजेक्शन में भरकर खुद को लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

              इंटर्नशिप में फेल होने से डिप्रेशन में था

              बताया जा रहा है कि रंजीत 2018 से एम्स में पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल वह पीजी इंटर्न था। फेल होने से उसकी पढ़ाई एक साल पिछड़ गई थी। इस वजह से वह लगातार डिप्रेशन में रहने लगा था। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : ‘गाँधी शिल्प बाजार-2025’

                              100 शिल्पकारों द्वारा आकर्षक हस्तशिल्प कलाकृतियों का प्रदर्शन एक...

                              रायपुर : एमसीबी में अवैध धान विक्रय के संगठित गिरोह का मामला उजागर

                              नागपुर उपार्जन केन्द्र में अवैध धान विक्रय करते हुए...

                              Related Articles

                              Popular Categories