Thursday, December 4, 2025

              KORBA : स्कूली विद्यार्थियों को कराया जा रहा संयंत्र एवं खदानों का शैक्षणिक भ्रमण

              • रामपुर सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने किया मानिकपुर खदान का अवलोकन

              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने एवं उन्हें आधुनिक तकनीकों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु विभिन्न पावर प्लांटों के संयंत्रों व कोल माइंस का शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय हाईस्कूल रामपुर सहित अन्य 5 विद्यालयों के 10-10 विद्यार्थियों को एसईसीएल मानिकपुर खदान एवं मानिकपुर वर्कशॉप का भ्रमण कराया गया। इस दौरान सब-एरिया मैनेजर मानिकपुर श्री एच के प्रधान, माइन प्रबंधक श्री सी. के. सोनवानी, कार्मिक प्रबंधक श्री शक्ति कुमार, प्रबन्धक श्री राकेश मिश्रा एवं, सीनियर ओवेरमन श्री शैलेश महापात्र सहित अन्य उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान श्री शक्ति कुमार एवं श्री शैलेश महापात्रा द्वारा विद्यार्थियों को मानिकपुर खदान का इतिहास, कोयले की उत्पत्ति, खदान से कोयला उत्खनन् और परिवहन के साथ ही आधुनिक तकनीकी मशीनों के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गई। स्कूली छात्र-छात्राओं में शैक्षणिक भ्रमण के प्रति काफी उत्साह नजर आया। विद्यार्थियांे ने खदान में कोल उत्खनन, परिवहन में प्रयुक्त होने वाले वृहद नए उपकरणों को नजदीक से अवलोकन करने का अवसर मिला जिससे उनके भीतर तकनीकी षिक्षा के प्रति रूचि बढ़ी है।


                              Hot this week

                              KORBA : भेद-भाव पर कानूनी सुरक्षा- जिला विधिक सेवा कोरबा की प्रभावी पहल

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण...

                              Related Articles

                              Popular Categories