Friday, August 22, 2025

KORBA : सावधानी से करें पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की गणना

कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की गणना के संबंध में सहायक रिटर्निंग अधिकारी, गणना सुपरवाईजरों तथा मतगणना दलों को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने डाकमत पत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना में नियुक्त कर्मचारियों को सावधानी एवं सतर्कता के साथ गणना कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित टेबल में समय पर उपस्थिति तथा डाक मतपत्र के गणना की अन्य प्रक्रियाओं को सावधानी से करने के निर्देश दिए।

मास्टर ट्रेनर्स डॉ.एम.एम.जोशी ने ईटीपीबीएस तथा डाक मतपत्र की गणना के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने ईटीपीबीएस को स्कैनिंग, सीरियल नंबर मिलान करने, लिफाफा से घोषण एवं मतपत्र अलग करने, क्यूआर कोड स्कैन करने, सुपरवाइजर तथा प्रोग्रामिंग के दायित्व, डाक मतपत्र का लिफाफा खोलने, घोषणा एवं मतपत्र का मिलान करने, घोषणा पत्र में हस्ताक्षर, अनुपूरणकर्ता के हस्ताक्षर, पदनाम, सीरियल नंबर, डाक मत पत्रों की संवीक्षा तथा विधिमान्य एवं अविधिमान्य करने निर्धारित मापदंड, कबूतर खाने में विधिमान्य डाक मतपत्रों को रखने, मतपत्र लेखा में लिखने सहित अन्य प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।



                          Hot this week

                          रायपुर : 166 महतारी सदन की मिली स्वीकृति, 25 सौ वर्गफुट में बनेगा महतारी सदन

                          महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा महतारी सदन-...

                          Related Articles

                          Popular Categories