Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबारायपुर : ढेबर परिवार की बढ़ीं मुश्किलें... पिता-पुत्रों सहित 8 पर FIR,...

रायपुर : ढेबर परिवार की बढ़ीं मुश्किलें… पिता-पुत्रों सहित 8 पर FIR, लड़की से साइबर स्टॉकिंग, कर्मचारी के घर में घुसकर चोरी का आरोप

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर के साथ ही उसके बेटे शोएब ढेबर और जुनैद ढेबर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रायपुर के दो अलग-अलग थानों में पिता-पुत्रों सहित 8 लोगों पर FIR दर्ज की गई है।

सिविल लाइन थाने में पिता-पुत्रों पर युवती से साइबर स्टॉकिंग और पुरानी बस्ती थाने में अपने ही कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर कैश और डॉक्यूमेंट चोरी का मामला है। दोनों मामलों में फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है।

मारपीट और साइबर स्टॉकिंग मामले में अनवर ढेबर के दूसरे बेटे जुनैद को भी आरोपी बनाया गया है।

मारपीट और साइबर स्टॉकिंग मामले में अनवर ढेबर के दूसरे बेटे जुनैद को भी आरोपी बनाया गया है।

अपने ही कर्मचारी के मकान का ताला तोड़कर की चोरी

शहर के पुरानी बस्ती थाने में मुंबई निवासी इरफान मेघजी ने FIR दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया है कि वह 2016 में अनवर ढेबर के प्रोजेक्ट ढेबर बिल्डकॉन में काम करने के लिए आया था। उसे 2018 में भाठागांव स्थित ढेबर सिटी लोटस टावर में परिवार सहित रहने के लिए फ्लैट दिया गया था।

दिसंबर 2023 में इमरान काम छोड़कर मुंबई चला गया, लेकिन मेरा सामान फ्लैट में ही रखा था। इमरान ने पुलिस को बताया कि 30 मार्च की दोपहर ढेबर सिटी से एक स्टाफ ने उसे कॉल किया। जानकारी मिली कि मेरे घर में 3-4 लोग ताला तोड़कर घुसे हैं। पूछने पर पता चला कि सोहेल, पापा, निखिल खत्री मौजूद हैं। जबकि अनवर ढेबर वीडियो कॉल पर है।

आरोप है कि अनवर ने कॉल पर कहा कि घर में किसी भी हाल में घुसो, ताला तोड़ना पड़े तो तोड़ दो और जो भी सामान हो ले आओ। इसके बाद इमरान 15 अप्रैल को फ्लैट पर लौटा तो पता चला कि उसकी पत्नी की 6 सोने की नथनी, 18-20 हजार रुपए कैश, उसके निजी दस्तावेज, बच्चों के स्कूल सर्टिफिकेट गायब थे।

सुपरवाइज़र इमरान से मारपीट कर मांगे रुपए

इमरान ने दूसरी FIR सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। इसमें अनवर ढेबर के साथ ही उसके बेटों शोएब ढेबर और जुनैद ढेबर व एक अन्य को आरोपी बनाया गया है। इमरान ने बताया कि वह ढेबर के प्रोजेक्ट में सुपरवाइज़र के तौर पर काम करता था। जब वह काम छोड़कर चला गया तो उसे डरा-धमकाकर बुलाया गया।

चारों आरोपियों ने उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इमरान ने यह भी आरोप लगाया है कि धमकी देकर उससे किसी लड़की की साइबर स्टॉकिंग कराई गई। आरोप है कि लड़की के मोबाइल से जानकारी निकलवाने के लिए छेड़छाड़ की गई।

आरोपियों की होगी गिरफ्तारी

रायपुर सिटी ASP लखन पटले ने बताया कि पुरानी बस्ती में चोरी के मामले में चार आरोपी शामिल हैं। वहीं सिविल लाइन थाने में साइबर स्टॉकिंग के मामले में करीब 4 आरोपी है। पुलिस दोनों ही मामलों में जांच पड़ताल कर रही है, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

शराब घोटाला केस में शोएब ढेबर से 5 घंटे हुई थी पूछताछ

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर के बेटे को EOW ने दफ्तर में तलब किया। उससे करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई। वहीं इसी मामले में ED ने भी होटल कारोबारी गुरुचरण होरा को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे ED ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की।

रायपुर जेल मे बंद शराब घोटाले के अरोपियों से ED की टीम जेल जाकर पूछताछ कर रही है। कोर्ट ने ED को 27 मई से 31 मई तक पूछताछ की अनुमति दी है। ED जेल में अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को एक साथ बैठाकर पूछताछ कर रही है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular