Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : CA स्टूडेंट ने किया सुसाइड, मोबाइल रिसीव नहीं करने पर...

छत्तीसगढ़ : CA स्टूडेंट ने किया सुसाइड, मोबाइल रिसीव नहीं करने पर हुआ शक, फंदे पर लटकती मिली लाश; युवती पर प्रताड़ना का आरोप

कमरे में फंदे पर लटकती मिली छात्र की लाश।

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर के छात्र ने बिलासपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पैरेंट्स उसे बार-बार कॉल कर रहे थे, जब मोबाइल रिसीव नहीं किया, तब परेशान परिजनों ने अपने परिचितों को देखने के लिए उसके रूम भेजा। इस दौरान उसकी लाश फंदे पर लटक रही थी। बताया जा रहा है कि उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने युवती का नाम लिखा है।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जांजगीर-चांपा जिला निवासी खलील अहमद (30) बिलासपुर में रहकर CA का कोर्स कर रहा था। इसके साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था और कोचिंग भी करता था। वह सिविल लाइन क्षेत्र के ईदगाह चौक के पास किराए के मकान में रहता था। परिजनों का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।

किराए के रूम में रहता था छात्र।

किराए के रूम में रहता था छात्र।

फोन रिसीव नहीं करने पर परिचित को भेजा रूम

दरअसल, बीते मंगलवार 28 मई की रात परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया, तब उसने फोन रिसीव नहीं किया। बार-बार कॉल करने के बाद भी मोबाइल रिसीव नहीं होने से परेशान परिजनों ने अपने परिचितों को उसके रूम भेजा। उनके जाने पर पता चला कि कमरे में छात्र की लाश फंदे पर लटक रही है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने रात में कमरे को सील कर दिया।

छात्र के पास मिला सुसाइड नोट, छिपाने की कोशिश में जुटी रही पुलिस

बताया जा रहा है कि पुलिस ने बुधवार को कमरे की तलाशी ली, तब उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस सुसाइड नोट को छिपाने की कोशिश में लगी रही। सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं दी गई।

छात्र के सुसाइड करने का मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

छात्र के सुसाइड करने का मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

प्यार में धोखा मिलने पर किया सुसाइड

पुलिस का कहना है कि युवक किसी लड़की से प्यार करता था, जिसमें असफल होने पर वह तनाव में आ गया था। इसके चलते ही उसके आत्महत्या करने की बात सामने आई है। फिलहाल, पुलिस सुसाइड नोट में जिस लड़की का नाम है उससे पूछताछ करने के साथ ही छात्र के मोबाइल की जांच करने की बात कह रही है।

परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

इधर, छात्र के परिजनों ने युवती पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनका बेटा पढ़ाई में तेज था और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। युवती के चक्कर में आकर उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने इस मामले में दोषी पर कार्रवाई करने की मांग भी की है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular