Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : स्कार्पियो सवारों ने की लूट, पिकअप मालिक का किया अपहरण,...

CG : स्कार्पियो सवारों ने की लूट, पिकअप मालिक का किया अपहरण, फिर फिरौती में मांगे 2 लाख; नहीं मिलने पर पिकअप ले गए

Surguja: सरगुजा में लकड़ी की सिल्ली लेकर लौट रहे पिकअप सवारों को स्कार्पियो सवार 4 युवकों ने रोक लिया। पिकअप मालिक का अपहरण कर पिकअप को लूट लिया। आरोपियों ने पिकअप मालिक से 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी। युवक की रिपोर्ट पर धौरपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो अन्य फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक, लुंड्रा थानाक्षेत्र के ग्राम करदोनी निवासी अजय टोप्पो 29 मई को अपने पिकअप से शादी का सामान लोड कर शंकरगढ़ गया था। वहां से वापस आते समय उसने पिकअप में 18 नग पिकअप का पटरा शंकरगढ़ से लोड किया। देर रात पिकअप चालक के साथ अजय टोप्पो वापस धौरपुर आ रहा था।

स्कार्पियो अड़ाकर रोका, पिकअप लेकर भागे

रास्ते में स्कार्पियो वाहन में सवार पारस सिंह, जवाहिर आयाम एवं अन्य दो अन्य युवकों ने पिकअप को ओव्हरटेक कर रोका। पिकअप ड्राइवर और अजय से मारपीट की। मौका पाकर पिकअप का चालक भाग निकला। आरोपियों ने अजय टोप्पो को स्कार्पियो में बैठा लिया। 2 युवक पिकअप लेकर भाग निकले।

फोन कर मांगे दो लाख रुपए, गिरफ्तार

आरोपियों ने अजय टोप्पो को फोन कर धमकी देते हुए दो लाख रुपये की मांग की। अजय टोप्पो ने मामले की रिपोर्ट धौरपुर थाने में 30 मई को दर्ज कराई। पुलिस ने युवकों के खिलाफ धारा 394, 34 का अपराध दर्ज किया।

धौरपुर पुलिस ने आरोपी पारस सिंह (27) एवं जवाहिर आयाम (32) दोनों निवासी करसी, नवापारा प्रतापपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया पिकअप राजपुर थानाक्षेत्र के नरसिंगपुर जंगल से जब्त किया। पिकअप में 18 नग सरई लकड़ी का सिल्ली जब्त किया गया।

वनविभाग को दी गई सूचना

पुलिस ने पिकअप में लोड लकड़ी को लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए लुंड्रा रेंजर को सूचना दी गई है। आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन सीजी 15 सीडब्लू 2317 कों जब्त किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी धौरपुर कैलाश मिर्रे, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, थाना प्रभारी लुन्ड्रा संपत पोटाई, एएसआई अजीत मिश्रा, रामधनी राम, देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, सुधीर सिंह, रुस्तम, अमरसाय मिंज, जगसाय मरकाम सहित आरक्षकों की टीम शामिल रही।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular