Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : आंखों में मिर्च पाउडर डालकर चाचा-भतीजे से लूट, बैंक से...

CG : आंखों में मिर्च पाउडर डालकर चाचा-भतीजे से लूट, बैंक से 3.38 लाख निकालकर जा रहे थे घर, रास्ते में चाकू दिखाकर लूट ले गए बदमाश

दुर्ग: जिले के धमधा में किसान और उसके चाचा की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। चाचा-भतीजे बैंक से 3.38 लाख रुपए निकालकर जा रहे, तभी बदमाश लूटकर भाग गए। मामला धमधा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम सालहेखुर्द निवासी किसान सुरेश जंघेल ने बताया कि, वह गुरुवार को अपने चाचा को बाइक में लेकर ग्राम घोठा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा गया था। यहां संयुक्त खाता से 43,000 रुपए निकाला। वहां से धमधा आया और बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 2,95,000 रुपए निकाले।

गांव से आधा किमी पहले हुई घटना

जिसके बाद दोनों बैंक के पासबुक और नकद को थैले में डालकर उसी बाइक की डिक्की में रख दिया। इसके बाद धमधा से अपने गांव सालहेखुर्द के लिए निकले। उनका गांव सालहेखुर्द से करीब आधा किमी ही बचा था। तभी 2 बजे के करीब पीछे से एक बाइक में दो युवक आए। एक युवक का मुंह बंधा था। उसके पीछे बैठे युवक ने चाचा के कपड़े को पकड़कर खींचा और रोकने का प्रयास किया।

मिर्ची पाउडर फेंककर की लूट

खींचने पर नहीं रुके, तो पीछे बैठे युवक ने मिर्ची पाउडर को चाचा के चेहरे पर फेंक दिया। इसके बाद बाइक को लात से मारा, तो बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। जिससे चाचा-भतीजे गिर गए। दोनों युवक बाइक रोककर करीब आए।

3.38 लाख रुपए के साथ बैंक के पासबुक भी ले गए

पास आकर एक युवक ने हाथ में रखे चाकू को दिखाकर डिक्की में रखे थैला समेत 3,38,000 रुपए, दोनों बैंक के पासबुक को लूटकर मेन रोड की तरफ भाग गए। जिसके बाद पीड़ित चाचा भतीजे ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस सभी जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular