Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : कार से टकराई ​​​​​​दो युवकों की बाइक, महुआ शराब सप्लाई...

KORBA : कार से टकराई ​​​​​​दो युवकों की बाइक, महुआ शराब सप्लाई करने जा रहे थे, पुलिसकर्मी कर रहे थे पीछा; एक की मौत

KORBA: कोरबा में महुआ शराब की सप्लाई कर रहे दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। शराब की सप्लाई के दौरान दोनों युवकों का पुलिस पीछा कर रही थी, इसी दौरान दोनों की बाइक एक कार से जा टकराई और यह हादसा हो गया।

मृतक का नाम विकास उर्फ मोनू (24) था। यह हादसा कोरबा-चांपा मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक चिकनीपाली गांव से महुआ शराब लेने पहुंचे थे। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाला सरगना उनकी मदद से यह अवैध काम करवाता था।

रात 2 बजे घायल हालत में छोड़ गए घर

मृतक के भाई सोनू सहिस ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 7 बजे विकास बस्ती में रहने वाले सुरेंद्र सहिस के साथ बाइक में निकला हुआ था। देर रात लगभग 2 बजे उसे घायल हालत में सुरेंद्र और अन्य लोग पुरानी बस्ती के मोती सागर पारा में छोड़कर चले गए। उसकी हालत को देखते हुए परिजन उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे, इस दौरान रास्ते मे ही विकास की मौत हो गई।

दो पुलिस कर्मी पीछा कर रहे थे, कार से टकराई बाइक

इस मामले में सुरेंद्र ने बताया कि दोनों महुआ शराब लेने उरगा थाना अंतर्गत चिकनीपाली गए थे। वापस लौटते समय सिविल कपड़े में बाइक सवार दो पुलिस कर्मी पीछा कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी बाइक कार से टकरा गई और घायल हो गए। इस हादसे के बाद पुलिस कर्मी ने उन्हें पकड़कर छोड़ दिया और वापस चले गए। विकास की हालत को देखते हुए तत्काल घर पहुंचे।

पैसों के लिए महुआ शराब की करते थे सप्लाई

मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास और सुरेंद्र मोती सागर पारा निवासी कोदा, अमर सिंह के लिए महुआ शराब की सप्लाई करते थे जिसके एवज में पैसा देते है। बताया जा रहा है कि मोती सागर पारा बस्ती में काफी लंबे समय से महुआ शराब बिकता है, इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से भी की गई है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमन पोया ने बताया कि निजी अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular