Thursday, July 17, 2025

जांजगीर-चांपा : सांप के काटने से महिला की मौत, सुबह घर के आंगन में कर रही थी काम, इलाज के दौरान तोड़ा दम

जांजगीर-चांपा: जिले के ग्राम कुथुर में घर के बाड़ी की साफ-सफाई करते समय जहीरीले सांप ने महिला को काट लिया। परिजनों ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, महिला विमला बाई यादव (45) रोजाना की तरह घर में सुबह 6 बजे उठकर घर में साफ सफाई की काम कर रही थी। बेटा रामप्रसाद यादव ने बताया कि साफ-सफाई के दौरान एक जहरीले सांप ने पैर को काट लिया। इसके बाद तुरंत महिला विमला बाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे। महिला रास्ते में बात कर रही थी।

इलाज के दौरान महिला की हुई मौत

लेकिन जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला विमला बाई की मौत की सूचना अस्पताल चौकी प्रभारी को दी गई। शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img