Wednesday, July 16, 2025

कोरिया : जिला अस्पताल में जमीन पर लिटाकर हो रहा इलाज, मरीजों की संख्या बढ़ी, 150 बेड भी कम पड़े; कूलर-पंखे के बिना हाल बेहाल

कोरिया: जिले के जिला अस्पताल में जमीन पर लिटाकर मरीजों का इलाज हो रहा है। बता दें कि 100 बिस्तरीय जिला अस्पताल में वार्ड समेत गैलरी को मिलाकर करीब 150 बेड लगे हैं, लेकिन तापमान बढ़ने से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है जिससे बेड कम पड़ गए हैं। ऐसे में मरीजों को गैलरी में ही फर्श पर लिटा दिया गया है।

दरअसल, कोरिया जिले का पारा इस समय 42 डिग्री के पार हो गया है। जिला अस्पताल में भीषण गर्मी के बीच मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। मरीज गैलरी में ही फर्श पर लेट कर इलाज कराने को मजबूर हैं। यहां पास ही मेडिकल वेस्ट के डिब्बों से उठती दुर्गंध के कारण मरीजों तीमारदारों को परेशानी हो रही है। मरीजों ने बताया कि वे दो दिन से एडमिट हैं, लेकिन बेड उपलब्ध नहीं हो रहा है।

कूलर और पंखे के बिना अस्पताल में मरीज की हाल बेहाल

वहीं अस्पताल में पर्याप्त कूलर और पंखे नहीं लगे हैं जिससे मरीजों के हाल बेहाल हो रहे हैं। कूलर और पंखे के बिना जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत खराब हो गई है। इससे मरीजों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के इस सीजन में भी वॉर्ड में एक भी कूलर नहीं लगाया गया है।​​​​​​​

पुरूष और महिला वार्ड में केवल 1-1 कूलर

सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज और उसके परिजनों ने बताया कि वॉर्ड में कूलर-पंखे नहीं चलने से मरीजों के बुरे हाल हैं। हाथ में कपड़ा लेकर उससे हवा करनी पड़ रही है। इसी प्रकार पुरूष और महिला वार्ड में एक-एक कूलर चलता हुआ मिला, लेकिन उन दोनों कूलरों में पानी नहीं होने के कारण मरीज गर्म हवा से परेशान रहे।

MCB जिले के मरीज भी जिला अस्पताल में होते हैं रेफर

गौरतलब है कि नए जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का जिला अस्पताल भी अभी कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित जिला अस्पताल से संचालित हो रहा है। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मरीज भी बैकुंठपुर जिला अस्पताल में रेफर किए जाते हैं। प्रदेश सरकार की ओर से भर्ती मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा अनदेखी के कारण एकदम उलट नजर रही है। ​​​​


                              Hot this week

                              KORBA : 100 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आधार सत्यापन की प्रक्रिया 25 जुलाई से होगी शुरू

                              जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की हुई बैठककोरबा (BCC...

                              रायपुर : उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का 16 एवं 17 जुलाई को नई दिल्ली दौरा

                              17 जुलाई को नई दिल्ली में सुरक्षित ऊर्जा भविष्य...

                              रायपुर : जशपुर एम.आई.एस. प्रशासक तत्काल प्रभाव से निलंबित

                              रायपुर: लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img