RAIPUR: राजधानी रायपुर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल के DGM के घर से चोरी करने वाले 2 आरोपियों को राजेन्द्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 30 तोला सोना जिसकी कीमत 18 लाख रुपए है उसे बरामद कर लिया है।
चोरी घटना को राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के न्यू दुर्गा नगर के रहने वाले राहुल उर्फ राजू बघेल और प्रीतम ताड़ी ने अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने चोरों को ऐसे पकड़ा
31 मई को अब्राहम जॉन ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की टीम ने घर में काम करने वाली बाई सहित आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना शुरू किया।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल और उसके आस-पास लगे CCTV कैमरों के फुटेजों को खंगाले और मुखबीर के जरिए जानकारी मिली की न्यू दुर्गा नगर राजेन्द्र नगर के रहने वाले राहुल उर्फ राजू बघेल और प्रीतम ताण्डी को घटना स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों दोनों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की ओर दोनों ने अपना आरोप कबूल किया।
सूने मकान को बनाया निशाना
राजेंद्र नगर के अमलीडीह निवासी अब्राहम जॉन ने पुलिस को बताया कि, वो एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। 26 मई को उनकी पत्नी शालू अब्राहम बच्चे के साथ ट्रेन से नागपुर गई थी। वो गोंदिया में ड्यूटी में थे। घर में कोई नहीं था। आंगन की चाबी नौकरानी को दी गई थी।
पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर सूटकेस लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है।
नौकरानी ने देखा टूटा ताला
31 मई की सुबह उनकी पत्नी को घर की नौकरानी ने फोन किया। उसने बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। किसी ने घर पर चोरी कर ली है। परिवार जब वापस लौटा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी खुली थी।
ये सामान हुए थे चोरी
FIR के मुताबिक, चोर ने घर से सभी सोने के जेवर पार कर दिए हैं। जिसमें 8 नग कंगन, 2 ब्रेसलेट, 7 अंगूठी, 3 नेकलेस, 6 मोटी चेन, 5 पतली चेन, 6 कान की बाली, 5 जोड़ी इयररिंग, 1 लॉकेट और 1 पतला कंगन चोरी किए थे। हालांकि FIR में कीमत 8 लाख आंकी गई है। लेकिन रिकवरी के दौरान पुलिस ने बरामद सामानों की कीमत 18 लाख रुपए बताई है।
(Bureau Chief, Korba)