Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा - यात्रियों की कमी के कारण रेलवे ने 31 मई तक...

कोरबा – यात्रियों की कमी के कारण रेलवे ने 31 मई तक रद्द की “गेवरा रोड-रायपुर,मेमू स्पेशल”..

रायपुर। पर्याप्त संख्या में यात्रियों के नहीं मिलने की वजह से अंबिकापुर से जबलपुर के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस के अलावा नागपुर और रायपुर रेल मंडल के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसी प्रकार कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर डोंगरगढ़ और रायपुर के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल का परिचालन 13 से 31 मई तक रद्द रहेगा.

रद्द होने वाली ट्रेनों की विस्तृत जानकारी

  • 01265 जबलपुर-अम्बिकापुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 13 मई’ 2021 से आगामी आदेश तक रद्द
  • 01266 अम्बिकापुर-जबलपुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 14 मई’ 2021 से आगामी आदेश तक रद्द

मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द

  • 08709 रायपुर-डोंगरगढ़, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द
  • 08710 डोंगरगढ़-रायपुर, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द
  • 08746 रायपुर-गेवरा रोड, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द
  • 08745 गेवरा रोड-रायपुर, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द
  • 08861गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द
  • 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular