Wednesday, October 8, 2025

I.N.D.I.A गठबंधन : सरकार बनाएंगे या विपक्ष में बैठेंगे, आज शाम को तय होगा, TDP-JDU पर भी चर्चा संभव; शरद बोले- सारे फैसले आज होंगे

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए आज शाम मीटिंग करने वाला है। मीटिंग में तय किया जाएगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की कवायद करेगा।

INDIA दलों की यह मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर होगी। इस मीटिंग के अलावा एक मीटिंग कांग्रेस पार्टी की भी होगी। इसमें यह तय होगा कि गठबंधन के नेताओं के साथ होने वाली मीटिंग में क्या रुख अपनाना है।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मंगलवार को नतीजों के बाद कहा था कि हम आगे की रणनीति मीटिंग के बाद ही बताएंगे। अगर पूरी स्ट्रैटजी अभी बता दी, तो मोदी जी होशियार हो जाएंगे। वहीं, राहुल गांधी ने भी कहा था कि विपक्ष में बैठने या सरकार बनाने का फैसला मीटिंग में ही होगा।

दरअसल, नतीजों में गठबंधन को कुल 204 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों का समर्थन चाहिए। ऐसे में बहुमत के लिए उसे मौजूदा सीट शेयरिंग से बाहर भी पार्टनर खोजने होंगे।

ममता बनर्जी की TMC के 29 सांसदों के अलावा TDP और JDU के समर्थन की भी गठबंधन को जरूरत होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पार्टियों को गठबंधन में शामिल करना है या नहीं, इस पर भी आज मीटिंग में चर्चा होगी।

चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने विक्ट्री साइन दिखाते हुए पोज दिया।

चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने विक्ट्री साइन दिखाते हुए पोज दिया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आदि कर्मयोगी शिविर में मेघनाथ को मिली राहत

                                    10 माह के पेंशन का हुआ भुगतानरायपुर: आदि कर्मयोगी...

                                    रायपुर : डबरी ने खोले समृद्धि के द्वार, दुलार सिंह का सपना हुआ साकार

                                    रायपुर: जांजगीर-चांपा जिले की ग्राम पंचायत जाटा के बहेराडीह...

                                    रायपुर : दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 7.20 करोड़ की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बालोद जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories