Wednesday, October 8, 2025

कोरबा : लू लगने से ट्रक चालक की मौत, 3 दिनों से था बीमार, रुक-रुक कर आ रहा था बुखार; जिले में लू से मौत का पहला मामला

कोरबा: जिले में लू से मौत होने का पहला मामला सामने आ गया है। एक निजी कंपनी में ट्रक चालक का काम करने वाले व्यक्ति की लू लगने से मौत हो गई है। ट्रक चालक की जिला अस्पताल में चल रहा था, जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कुसमुंडा थाना अंतर्गत प्रेमनगर निवासी गणेश दास की लू लगने से मौत हो गई है। निजी कंपनी में ट्रक चालक का काम करने वाले गणेश दास को तीन दिन पहले रविवार को लू लग गई थी और उसे रुक-रुक कर बुखार आ रहा था।

अचानक तीबयत बिगड़ने में जिला अस्पताल में किया भर्ती

गणेश दास के बेटे राजा दास ने बताया कि उसके पिताजी ट्रक ड्राइवर थे। काम कर वापस लौटने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और तेज बुखार आने लगा। इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

निमोनिया को बताया मौत की वजह- डॉक्टर

मामला संज्ञान में आने के बाद जिला मेडिकल कॉलेज के सह अधीक्षक डॉक्टर रविकांत जाटवाड़ ने इलाज करने वाले डॉक्टर से जानकारी ली। उन्होंने वाहन चालक की मौत की वजह निमोनिया को बताया है, हालांकि मरीज को बुखार के कारण भर्ती कराया गया था। मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : उद्वहन सिंचाई योजना के लिए 25.94 करोड़ की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कांकेर  जिले...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1194.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1194.9...

                                    रायपुर : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा महिलाओं को पी.एम. जनमन योजना का मिल रहा लाभ

                                    महिलाओं को मिला स्वरोजगार का अवसररायपुर: राज्य सरकार स्व-सहायता...

                                    रायपुर : जल जीवन मिशन में कार्य पूर्णता में रायपुर दूसरे स्थान पर

                                    जिले के 247 गांवों में योजना पूर्ण, पंचायतें कर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories