Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG BREAKING- धान उठाव को लेकर राज्य सरकार का कलेक्टरों को सख्त...

CG BREAKING- धान उठाव को लेकर राज्य सरकार का कलेक्टरों को सख्त निर्देश; 31 मई तक का दिया टारगेट..जो जरुरी लगे कार्यवाही करें

रायपुर,12 मई 2021। संग्रहण केंद्रों में धान के जाम होने को लेकर राज्य सरकार ने कलेक्टरों को दो टूक निर्देश जारी किया है कि 31 मई तक संपूर्ण धान का उठाव सुनिश्चित करें। राज्य सरकार ने धान के संग्रहण केंद्रों में पड़े होने को लेकर विश्लेषण में यह पाया है कि,संग्रहण केंद्रों में धान के जमाव की वजह कस्टम मिलिंग की धीमी गति है। राज्य सरकार की चिंता बेमौसम बरसात ने भी बढ़ाई है। नतीजन राज्य सरकार ने डेट लाईन तय कर कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया है। इस डेडलाइन को लेकर तेवर किस कदर सख़्त है इसके राज्य सरकार के पत्र के अंतिम कॉलम तीन के पूरा वाक्य स्पष्ट करता है, इसमें शब्दशः यह लिखा है

“अत: उपरोक्त परिस्थितियों में समितियों में रखे धान के उठाव की स्थिति की समीक्षा की जाए एवं दिनांक 31 मई 2021 तक संपूर्ण धान के उठाव कराने हेतु आवश्यकतानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular